पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ लुटेरे गिरफ्तार
रतनपुरी ट्रेक्टर लूट करने वाले - 02 शातिर लुटेरे अभियुक्त घायल/गिरफ्तार.


मुज़फ्फरनगर थाना रतनपुरी पुलिस ने चेकिंग में दो शातिर लुटेरे  को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 तमंचा मय 02 खोखा कारतूस व 05 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 01 स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल नंबर DL 5SCD 7811 बरामद की गयी।दोनों अभियुक्तों पर करीब 01-01 दर्जन अभियोग चोरी, लूट आदि संगीन धाराओं में पंजीकृत हैं। तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता:-*
1-आबिद पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी बझेडा थाना धौलाना जनपद हापुड़। 
2-मुजफ्फर पुत्र यामीन निवासी खिवाई थाना सरूरपुर जनपद मेरठ।


*बरामदगीः-*
1-02 तमंचा मय 02 खोखा कारतूस व 05 जिंदा कारतूस 315 बोर।


2-01 स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल नंबर DL 5SCD 7811


दौराने पुलिस कार्यवाही 01 शातिर चोर/लुटेरा अभियुक्त घायल/गिरफ्तार.


     मुज़फ्फरनगर थाना रतनपुरी पुलिस पर फायर करके भागे 02 अभियुक्तों में से  बुढ़ाना पुलिस ने  चेकिंग में 01 शातिर चोर/लुटेरा अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 01 काले रंग की बिना नम्बर पल्सर मोटरसाइकिल* बरामद की गयी। पुलिस मुठभेड़ में कांस्टेबल अजय तेवतिया भी घायल हुआ है।



 



Popular posts
ट्रेफिक और आर्मी पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ा एक शातिर चोर
Image
प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी ने तहसील सदर का किया निरीक्षण शहर की सफाई व्यवस्था एवं सरवट पेयजल परियोजना का किया निरीक्षण शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त करने का आदेश
Image
रानू मंडल का गाना सुनकर छलक उठे हिमेश रेशमिया के आंसू, नहीं थम रहा Video देखने का सिलसिला...
अन्र्तराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो (गांजा, डोडा पोस्त, कारोबार करने वाले गिरफ्तार अन्र्तराज्यीय वाहन चोर/लूटेरे गैंग के 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 09 लग्जरी कार बरामद
Image